Read here the top and most awesome collection of Latest Hindi Shayari on dard in hindi fonts .These shayari are medium to express your dard and sadness of your heart.
To express such feelings Latest Hindi Shayari on dard is here .Read and review the best collection of Latest Hindi Shayari on dard on online portal and thses will keep upadting.
Hindi Dard Sher O Shayari
दूर रहने वालो ने ऐसा सिला दिया,
अपनी यादो से हमको रुला दिया,
इतना भी मतलबी न हो यार किसी का,
जब चाहा प्यार किया, जब चाहा भुला दिया.
दिल पर किसी के यूँ ऐतबार न करो,
दिल से किसी का इंतज़ार न करो,
कांटे ही कांटे है इस राह में,
हद से भी ज़्यादा किसी से प्यार न करो.
Heart Touching dard status
समझा न कोई मेरे दिल की बात को,
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया,
जो सह गए हम दर्द को चुपके से,
तो हमको ही सबने पत्थर दिल कह दिया.
रोज था उसका नाम मेरे अफ़साने में,
थी उसकी तस्वीर मेरे दिल के आशियाने में,
मांगी थी खुदा से दुआ जिसकी ख़ुशी के लिए,
उसे ख़ुशी भी मिलती थी तो मुझे रुलाने में.
Sad Yaad shayari In Hindi fonts
आज भीगी है पलके उसकी याद में,
आंसू भी सिमट गए अपने आप में,
ओश की बूँदें बिखरी है ज़मीन पर,
मानो चांदनी भी रोई हो उसकी याद में.
आज हम है कल हमारी यादे होगी,
जब हम न होंगे तब हमारी बाते होगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये किताब तो,
शायद आप की आँखों से भी बारिश होगी.
Best Sad Shayaris
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया,
यु तो हर शाम उमीदो में गुज़र जाती थी,
आज कुछ बात है, जो इस शाम पे रोना आया.
हक़ीक़त की राहो में सपने टूट जाते है,
मौसम जो बदले तो फूल भी सुख जाते है,
कभी हमे भी याद कर लिया करो,
फिर मत कहना की दोस्त क्यों रूठ जाते है.
Read more

0 Komentar untuk "Latest Hindi Shayari on dard"