Hindi Dua Shayari

Hindi Dua Shayari is some thing for best wishes and this Hindi Dua Shayari is collection of pure dua and wishes for your dear ones.

 Hindi Dua Shayari Contain all the section all dua shayari in hindi.So without wasting any time read the top collection of Hindi Dua Shayari.

Hindi Dua Shayari
Hindi Dua Shayari 



Dua Shayari  for friend,dost
हर इबादत में याद करता हूँ तुझे,
ऐ दोस्त तेरी सलामती के सिवा क्या चाहिए मुझे,
मेरी हर दुआ में तेरे लिए मांग ली है मुस्कराहट
ए मेरे दोस्त तू जहाँ भी रहे सदा खुश रहना.

खुदा हमको कभी ऐसी जुदाई न दे,
उनकी यादों से हमको रिहाई न दे,
दुआ करना दोस्तों मुझे ऐसी जन्नत न मिले,
जहाँ से मेरा यार मुझे दिखाई न दे.

Dua Poetry in hindi
मुस्कुराती रहे ये ज़िन्दगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलो से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह  तुम्हारी.


 

दिल में हसरत को दबाकर जीते है,
अपने ग़म को दुनिया से छिपकर जीते है,
क्या लूटेगा ज़माना खुसिया मेरी,
हम खुद को किसी पर लूटा कर जीते है.


Hindi Dua Shayari For Girlfriend
तू ही मिल जाये मुझे बस इतना ही काफी है,
हमने हरदम बस यही एक दुआ मांगी है,
जाने क्यों दिल खिंचा चला जाता है तेरी तरफ,
क्या तुमने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है.

मैंने हर रोज दुआ में तुझे माँगा है,
हूँ बेवफा मगर वफ़ा से तुझे माँगा है,
कभी सजदे में जा के पूछ अपने रब से,
 मैंने किस किस अदा से तुझे उस से माँगा है


Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Hindi Dua Shayari "

Back To Top