Iqbal shayari collection

Iqbal was one of most excellent writer which was produced by Pakistan .Iqbal shayari collection is one of most excellent pleasure to his admirer in all over world.His hindi shayari on different object have wish impact on every division.

Here we convey best ,top iqbal shayri collection in hindi fonts .So without wasting time enjoy iqbal shayari collection .

Iqbal shayari collection
Iqbal shayari collection


Best 2 Line shayaris In Hindi and Urdu


सुकूने-दिल, जहाने-बेशो-काम में ढूंढने वाले,
यहाँ हर चीज मिलती है, सुकूने दिल नहीं मिलता.


भूलने वाले को शायद याद वफ़ा आ गया,
मुझको देखा, मुस्कुराया, और फिर शर्मा गया.

Iqbal funny shayari in hindi


दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाज़ों को ज़माना क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर पर बैठा लड़की का बाप क्या जाने.

यह जो हसीन लड़कियों के बाल होते है,
लड़कों को फ़साने के जाल होते है,
खून चूस लेती है लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठलाल होते है.

Iqbal romantic shayari for wife,girlfriend


मत पूछ मुझे इस तस्वीर में क्या रखा है,
भोली सी आँखों में संसार रचा रखा है,
इन आँखों से झलकते सवालों में, मैं हूँ,
तुमने खुद में कही मुझको छुपा रखा है.

 हर जनम में मिले मुझे तेरी चाहत,
मैं कल भी तेरी थी और तेरी ही रहूंगी अमानत,
हम दूर दूर हो कर भी पास रहे,
हम दोनों में हो हमेशा इतनी मोहब्बत.

Iqbal sad shayari in 4 lines 


प्यार वो हम को बेपनाह कर गए,
फिर ज़िन्दगी में हम को तनहा कर गए,
चाहत थी उनके इश्क़ में फन्ना होने की,
पर वो लौट के आने को भी माना कर गए.


पागल हुए जो हम तो उल्फत उसे भी थी,
चाहा जो हम ने उस को तो चाहत उसे भी थी,
उसको न भूल पाएंगे वो जनता था,
और हर बात भूल जाने की आदत उसे भी थी.

Read more

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Iqbal shayari collection"

Back To Top