Hindi Emotional Sad Shayari

Hindi Emotional Sad Shayari is collection of all those shayari which have ability to express your true feelings which are of dard ,sad, emotional and these emotional sentiment have big role in life .

We here vollected one of best collection of Hindi Emotional Sad Shayari which are able to give sentence to your feelings.So enjoy the ultimate Hindi Emotional Sad Shayari.
 

Hindi Emotional Sad Shayari
Hindi Emotional Sad Shayari    


Emotional Sad Shayari by faraz


दीवानगी हर राज़ खोल देती है,
ख़ामोशी हर बात बोल देती है,
शिकायत है सिर्फ इस दुनिया से,
जो दिल के जज़्बात भी पैसो से तोल देती है.

उनकी किस्मत में भी कैसा सितारा होगा,
जिनको हमारी तरह तकदीर ने मारा होगा,
किनारे पर बैठे लोग क्या जाने हक़ीक़त को,
डूबने वाले ने किस किस को दिल से पुकारा होगा.

Latest Emotional Sad Shayari on bewafa girlfriend


बेशर्मी भी शर्मिंदा थी खुद पर, ये देख मुझको शर्माना पड़ा
बेशक  तुम तो चली गयी थी मुझको मेरे हाल पर छोड़कर,
जीने का यही एक तरीका था तेरी यादो से दिल लगाना पड़ा.


ज़िन्दगी मिटा कर हमारी नयी एक दुनिया सजा रही है वो,
किसी बेवफा के लिए हमे भुला रही है वो,
दुनिया वालो की बातो से बचने के लिए,
चेहरा अपना किसी के पीछे छुपा रही है वो.

4 line Emotional Sad Shayari


आओ किसी शाम मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रगो में ज़ेहर जुदाई का उतरता देखो,
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदों में मेरी खुदाई देखो

तनहा हूँ इस दर्द-ए-मोहब्बत में,
मेरी तरह बेहाल तुम भी हो,
हम है किसी उजड़े हुए शहर की मिसाल,
आँखें बता रही है की वीरान तुम भी हो..

Short shayari of emotion 


उसकी चाहत ने हमे रुलाया बहुत ,
उसकी यादों ने हमे तड़पाया बहुत
हम उनसे बे-पनाह मोहब्बत करते है,
बस एक इस मज़बूरी को उसने आज़माया बहुत. 



दोस्ती के वादे को युहीं निभाते रहेंगे,
हम हर वक़्त आपको सताते रहेंगे.
मर भी जाएं तो क्या गम है,
हम आंसू बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे.



Read more



Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Hindi Emotional Sad Shayari "

Back To Top