Hindi Romantic shayari collection

Hindi Romantic Shayari Collection is dedicated to feel affection for love emotions for your partner. Everyone desires to be loved and share their love, we need best and top collection of hindi shayari regarding love and very romantic in hindi fonts.

We bring some awesome Hindi Romantic Shayari Collection which are shared in online portal.

Hindi Romantic shayari collection
Hindi Romantic shayari collection

Hindi Romantic Shayari Collection in hindi


खुद को जमीन तुझे आसमान कहते है,
तेरी खुशी को अपना अरमान कहते है,
कहने वाले तुम्हे मेरा दोस्त कहते है,
पर हम तो तुम्हे अपनी दिल-ओ -जान कहते है ..

किसी को आँखों की पलकों पर न बैठने दो,
वह तो सिर्फ सपने बसा करते हैं,
बिठाना है तो बिठाओ दिल में उसको,
क्यूंकि यहाँ सिर्फ और सिर्फ अपने रहा करते है 

Lovely Romantic Shayari Collection on true love


हमने सोचा सिर्फ हम चाहते है तुमको,
पर तुम्हे चाहने वाला का तो काफिला निकला,
दिल ने कहा, करू शिकायत तेरी खुदा से,
पर खुदा भी तुम्हे चाहने वाला निकला ..

सहमी सी निगाहो में हम ख़्वाब जगा देंगे,
आपकी सुनी सी राहो में हम फूल बिछा देंगे,
हमारे संग मुस्कुरा कर तोह देखिये जरा,
हम आपका हर ग़म चुटकियो मे भुला देंगे 


Hindi Romantic sms and text Collection


हमारे आसुओं पोछ कर वो मुस्कुराते है,
ऐसी अदा से वो दिल को चुराते है,
हाथ उनका छु जाए हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते है.... 

हमने देखि है इन आँखों की महकती खुसबू,
हाथ से छु के इसे इश्क़ का इल्जाम न दो,
एक अंदाज़ है इसे दूर से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो इसे दूसरा नाम न दो...


Love shayari on romance by ghalib



वफ़ा न कर सकू तो नाराज़ मत होना,
दिल से उतर जाऊँ तो नाराज़ मत होना,
प्यार मेरा सच्चा है एक दिन दिखाऊंगा,
बस तुम कभी मुझसे नाराज़ मत होना.

न जाने क्यों वो मुझे मुस्करा के मिलता है,
अंदर के सारे ग़म छुपा के मिलता है,
जनता है आँखें सच बोलती है,
शायद इसलिए आँखें झुका के मिलता है.

READ MORE


Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Hindi Romantic shayari collection"

Back To Top