Best Love Shayari In Hindi
For Girlfriend is
fully dedicated to enjoy the feelings of being special and loved .In this
section of page we offer you Best Love Shayari In Hindi For Girlfriend .
If you are looking such romantic and awesome shayari then ,you are exact place.Here we keep updating page of Best Love Shayari In Hindi For Girlfriend.
Shayari About True Love For Girlfriend
आपकी मुस्कान हमारी एकलौती कमजोरी है,
कह न पाना तुम्हे हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझती इस जज़्बात-इ-दिल को,
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है...
भरने को बाहो में तुझे दिल चाहता है,
तुझे बिखर के चाहने को दिल चाहता है,
क्यों नहीं दूर होते ये फैसले है जो दरमियाँ हमारे,
की अब तुझे जी भर के देखने को जी चाहता है.
की अब तुझे जी भर के देखने को जी चाहता है.
Shayari For Love In Hindi
अपने प्यार की खुशबु से तुम नूर कर दो,
तुमसे जुड़ा न हो सकु कभी इतना मजबूर कर दो,
कुछ यु मेरी साँसों में बस जाए वफ़ा तेरी,
किसी और को न देख सकु कभी इतना मगरूर कर दो.
किसी और को न देख सकु कभी इतना मगरूर कर दो.
अपनी आँखों से अश्क़ बहा कर सोना,
मेरी यादो का तुम दिया जलाकर सोना,
दर लगता है कही नींद न चीन ले तुम्हे,
तू रोज चुपके से मेरे ख्वाबो में आ कर सोना.
तू रोज चुपके से मेरे ख्वाबो में आ कर सोना.
Love Messages In Hindi by gulzar
सिर्फ में ही थम सकु हाथ उस का,
मुझ पे तुम इतनी इनायत कर दो,
वो रह न पाये एक पल भी मेरे बिना,
ए खुदा उसे अब तू मेरी आदत करदे.
काश की मेरी कोई मजबूरी न होती,
हम और आप में इतनी दूरी न होती,
आपसे मिलने की तमन्ना तो हमारी भी है,
लेकिन हर तमन्ना तो पूरी नहीं होती....
Pyar Shayari In Hindi
खुद को खुद की खबर ही न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर मेरे दिल को न लगे,
आप को देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आप को कभी नज़र ही न लगे...
तू मेरे शौक की शिद्दत पे हैरान,
मैं तेरे कब्र की लज्जत में गुम हूँ ,
हम इस पल में है दोनों काबिले धुंद ,
तुझे देखूं या तुझको देखने दूँ.
Read more collection

0 Komentar untuk "Best Love Shayari In Hindi"