Romantic shayari for Girlfriend in hindi

Love is one of most excellent of thing which happens in any person life. To communicate your love sentiment and feelings you require a medium for those things.Hindi Romantic shayari in hindi is best opportunity to communicate such feelings .

If you are looking Hindi Romantic shayari  for your girlfriend ,then this page has best and top collection of Hindi Romantic shayari  for  girlfriend in hindi.



Lovely Romantic shayari  for  girlfriend in hindi.

तेरी चाहत है पहली तमन्ना मेरी,
तेरे दम से है साथी ये दुनिया मेरी,
तुझे पा कर ही पूरी हुई हसरते,
तेरी साँसों से चलती है सांसे मेरी.

खुबिया इतनी तो नहीं हम में,
की किसी के दिल में घर कर जायेंगे,
पर भूलना भी आसान न होगा हमे,
हम ऐसा जरूर कुछ कर जायेंगे. 


Romantic love shayari To wife, girlfriend

तेरा साथ चहिये ज़िन्दगी बिताने के लिए,
तरसती है यह आँखे तेरे दीदार के लिए,
कब हटेंगे ये काले बदल आसमान से,
आएग़ी फिर सुनहरी धुप मेरे प्यार के लिए 

युही दिल से दिल मिला के जागते रहिये,
दिल की धड़कनो को बढ़ाते रहिये,
बंजर जमी में भी फूल खिलाते रहिये,
कुछ न कर सके तो बस मुस्कुराते रहिये.

Loving Romantic Shayari In Hindi

हर रात के चाँद का नूर है आपसे,
हर सुबह की ओस का गुरूर है आपसे,
कहना तो नहीं चाहते,
हमारी जान निकलती है रहकर दूर आपसे. 


कोई तुम्हे देख आह भरता है,
कोई मरता है तेरी अदाओ पर,
ए नादाँ दिल कुछ तो तरस खा,
हमारी इन खामोस निगहों पर. 

Romantic shayari for Girlfriend by ghalib


किस्मत में सनम का दीदार भी नहीं,
और सनम को पाने की हसरत रखते है हम.
एक तेरे आने की उम्मीद ही तो है दिल में,
जिसके सहारे एक अरसे से जिए जा रहे है हम 

माना हम हालात से मजबूर रहते है,
फिर भी तेरे ख्यालों में चूर रहते है,
आखों में रहती है तस्वीर तुम्हारी,
क्या हुआ जो हम तुमसे दूर-दूर रहते है. 



Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Romantic shayari for Girlfriend in hindi "

Back To Top