Heart Broken Shayari is ultimate collection of hindi shayari which signify dukh ,tadap, sadness and all these shayaris are able to explain your pain and sorrow .
These Heart Broken Shayari is collection of all those shayari of dard.Read and review all the top and best specially selected collection of Heart Broken Shayari.
4 lines Heart Broken Shayari
मेरी ज़िन्दगी एक किस्सा है और एक कहानी हैं,
मिटा देती इस दर्द को सीने से हमेशा के लिए,
हर जख्म किसी ठोकर की मेहरबानी हैं,
पर कम्भखत यह दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी हैं.
इंसान के कंधो पे इंसान जा रहा था,
कफ़न में लिपटा कुछ अरमान जा रहा था,
जिसको मिली बेवफाई प्यार में,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहा था.
Latest Heart Broken Shayari
इश्क़ इबादत है इसे खोने मत देना,
बेवफाई गुनाह है इसे होने मत देना,
अगर आपने भी किसी से प्यार किया है,
कसम है उस प्यार को रोने मत देना.
बेवफा है दुनिया किसी का ऐतबार न करो,
हर पल देते है धोका किसी से प्यार न करो,
मिट जाओ बेशक तनहा जी कर,
पर किसी के साथ का इंतज़ार न करो.
Top shayari on Heart Broken
जब वफ़ा की बात आई तो हमने,
दिल हथेली पे रख दिया,
उस ने कहा कोई और काम करो,
ऐसे खिलोनो से हम रोज़ खेला करते है.
बर्बाद कर गए वो ज़िन्दगी प्यार के नाम से,
बेवफाई मिली सिर्फ वफ़ा के नाम से,
ज़ख्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से.
Heart Broken sms
दिल के करीब आके जब वो दूर हो गए,
सारे हसीं ख्वाब चूर-चूर हो गए,
हमने वफ़ा निभाई तो बदनामी मिली,
और वह बेवफाई करके भी मशहूर हो गए.
ए मौत तुझे गले लगाना चाहता हूँ,
कितनी वफ़ा है तुझ में आज़माना चाहता हूँ,
लोगो ने बहुत रुलाया है मुझे,
तेरा साथ मिले तो लोगो को अपना प्यार दिखाना चाहता हूँ,.
Read more
0 Komentar untuk "Heart Broken Shayari"