friendship shayari in hindi

A collection of friendship shayari or dosti shayari or shayari on dosti. Here you will come across some meaningful and top shayari presented on the online network.

These friendship shayari in hindi is also used as to communicate your mind-set towards your friendship. So locate here a number of best specially selected collection for every kind of friendship .

friendship shayari in hindi
friendship shayari in hindi

Latest two line friendship shayari in hindi by Gulzar

दोस्ती  के लिए कुछ खास दिल मख़्सूस होते है,
ये वो नगमा है जो हर साज पर गया नहीं जाता....
एक हंसी जो हंसा दे, एक आंसू जो रुला दे,
एक आरज़ू जो जगा  दे, एक चाहत जो समझ ले, 
हर अहसास जो जान ले, उसी रिश्ते का नाम दोस्ती हैं.

friendship shayari in hindi

दूर हो जाऊँ तो ज़रा हमारा इंतज़ार करना,

अपने दिल को न यूं कभी तुम बेक़रार करना,
लौट कर आएंगे हम सदा, चाहे जहा भी जायेंगे,
बस हमारी दोस्ती पर तुम दिल से ऐतबार करना....

ये ज़िन्दगी भी कभी बेवफा सी लगती है,
ख़ुशी मिलती है कभी तो कभी बिछड्ती है खुशी,
दोस्तों की दोस्ती कुछ ऐसा असर करती है ज़िन्दगी पे,
उसे ही तो ये सारी ज़िन्दगी की कायनात संवारती है....

Funny and comedy friendship shayari in hindi

अच्छा दोस्त ज़िन्दगी को जन्नत बनता है, 
इसलिए मेरी क़दर किया करो, वरना फिर कहते फिरोगे, . 
बहती हवा सा था वो यार हमारा था वो कहा ...


Best friendship shayari in hindi and urdu by galib

दोस्ती दर्द नहीं खुशियो की सौगात है,
किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलो का वो खूबसूरत सा एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है .....



बारिश से कुछ बुँदे मांग लेंगे,
चाँद से चांदनी उधर मांग लेंगे,
अगर तेरी दोस्ती नसीब हुई ए दोस्त,
तो खुदा से एक और ज़िन्दगी मांग लेंगे.....


Friendship shayari in hindi for whatsapp status in hindi

दोस्ती तो सिर्फ इत्तेफ़ाक़ से होती है,
ये तो दिलो की मुलाक़ात है,
दोस्ती ये नहीं देखती की ये दिन है की रात है,
इसमें तो सदा होती सिर्फ वफादारी और जज़्बात है.....

दोस्ती होती नहीं भूल जाने के लिए,
दोस्त होते नहीं बिछड़ जाने के लिए
दोस्ती करके खुश रहोगे इतना की,
वक़्त नहीं मिलेगा तुम्हे आंसू बहाने के लिए.....



Read more

Allama iqbal shayari

Latest shayari

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "friendship shayari in hindi"

Back To Top