Shayari on bewafai

Shayari on bewafai is page created to all those people who are not so lucky to get back loyality in return.These shayari are collectionof all those  Shayari on bewafai .

Read all the best and top shayari of Shayari on bewafai in hindi fonts and dont forget to rate these shayari and also share it if you like these collection of shayari. 

Shayari on bewafai
Shayari on bewafai

Short Shayari on bewafai


तेरा कोई भी वादा ऐतबार के काबिल नहीं,
माना तुम हसीं हो मगर प्यार के काबिल नहीं,
कभी मोहब्बत की दौड़ में तू सबसे आगे था यार,
लेकिन आज तू किसी रफ़्तार के काबिल नहीं.

 अगर यादे किसी की साथ हो तो उसे तन्हाई नहीं कहते,
अगर मोहब्बत साथ हो किसी की तो उसे जुदाई नहीं कहते,
कोई अगर मजबूर हो जाये किसी को भूलने के लिए,
 तो दोस्तों उस मजबूरी को उसकी बेवफाई नहीं कहते.

 Heart touching Shayari on bewafai




दर्द में कोई मौसम प्यारा न हुआ,
दिल हुआ प्यासा तो पानी से गुजरा न हुआ,
देखो जरा कोई बेबसी हमारी,
हम उसके हो गए जो हमारा न हुआ.

 अपनी तन्हाई को ग़ज़लों में छिपाता रहा हूँ में,
अपने हर दर्द को एक गीत बनता रहा हूँ में,
तेरी चाहत में मेरे मेहबूब देख लो,
मर-मर के जमीं पर आता रहा हूँ में.


4 lines Shayari on bewafai


मौत मांगते हे तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है,
ज़हर लेते हे तो वो भी दवा हो जाती है,
तू ही बता ए दोस्त क्या करूँ,
जिसको भी चाहते है तो वो बेवफा हो जाती है.

 वह पानी की लहरों पे जाने क्या लिख रहा था,
खुदा जाने हर्फे इ दुआ लिख रहा था,
मोहब्बत में नफरत मिली थी उससे भी,
जब हर शख्स को वो बेवफा लिख रहा था.

 Latest Hindi Shayari on bewafai


 तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
मुक्त भी मांगे यह जान तो ताल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकल देंगे.

 दिल को आता है जब भी ख्याल उनका,
तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका,
वो कभी हमसे पुछा करते थे जुदाई क्या है,
आज समझ आया है ये सवाल उनका.


Read more 

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Shayari on bewafai"

Back To Top