Best Indian shayari

Hindi Shayari constantly played a dominating character in India. Indian writer wrote Shayari in alternative class , numerous Urdu and Hindi shayar and  poet put Indian Shayari at apex of literature.

Here we put into words some top and ultimate hand-picked collection of  Best Indian Shayari which is available in on-line portal Read here Best Indian Shayari and don’t forget to share it and review it.

  Best Indian shayari
  Best Indian shayari  


Best Indian sad shayari


उनकी यादो का हमने नज़राना रखा,
अपने दिल में उनके लिए आशियाना रखा,
जितनी बार हमने उनसे बात करने की कोशिस की,
उसने हर बार एक नया बहाना रखा.


मेरे प्यार को वो समझ नहीं पाया,
रूठे थे जब तनहा तो कोई पास नहीं आया,
मिटा दिया खुदको किसी के प्यार में,
तो भी लोग कहते है मुझे प्यार करना नहीं आया.


Heart touching Indian shayari on bewafa


मेरे अल्फ़ाज़ों को झूठ न समझना,
याद आती हो बहुत मिलने की दुआ करना,
जी रहा हूँ तुम्हारा नाम लेकर,
मर जाऊँ तो बेवफा न समझना.


फिर से वो सपने सजाने चला हूँ,
उम्मीद के सहारे दिल लगाने चला हूँ,
अंजाम तो मेरा बुरा ही होगा,
फिर भी तुम्हे आपने बनाने चला हूँ.


4 line Best Indian romantic shayari


 ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तुम नहीं हो यहाँ मुझे मालूम है,
पर दिल कहता है की तू दिल के पास है.

आज कल क्यों मेरा वक़्त कटता नहीं,
कोई चेहरा नज़रों से हटता था नहीं,
क्यों है बेताबियाँ मैंने न जाना था,
पहले कभी दिल मेरा दीवाना न था.


Funny Shayari sms On Girlfriend


आज कल तुम मुस्कुराती बहुत हो,
मेरे दिल को भी अब भाती बहुत हो,
दिल कहता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पे,
पर दोस्तों से सुना है तुम कहती बहुत हो.

एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को डेट पर बुलाया,
वो लेट आई तो ये शेर सुनाया,
फलक पे सितारों को नींद आ रही है,
दूसरी का टाइम हो गया और तू अब आ रही है.


Read more collection 

Hindi dua shayari



Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk " Best Indian shayari "

Back To Top