Hindi shayaris

Hindi shayaris segment of this page consist of various kind of shayari of different sector and section .

 This hindi shayaris include collection of shayari which are base on dua,funny ,friendship in hindi fonts .You are free to add several of your personal shayari.

Hindi shayaris
Hindi shayaris

Hindi shayaris on dua in hindi fonts

ऐसे किसी रफ़ीक़ की दुनिया मिसाल दे,
मैं उससे दर्द मांगू तो वो दिल निकल दे,
रब जाने किसकी दुआ मेरे साथ है,
मैं डूबना चाहूँ भी तो दरिया उछाल दे...

सादा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तुम्हारा तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है हमारी आपको दिल की गहराईयों...

Hindi shayaris on friendship ,dosti by Ghalib

आप की दोस्ती को खुद का एहसान मानते है,
जवाब देना हम अपना ईमान मानते है,
वो और होंगे जो दोस्ती में जान देते है,
हम तो दोस्तों को ही अपनी जान मानते है...

हंसी छुपाना किसी को गवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,
हर कोई दोस्त तुमसे प्यारा नहीं होता...

Best Funny ,comedy hindi shayaris

चाँद पे काली घटा छाती तो होगी
सितारों को मुस्कराहट आती तो होगी
आप लाख छुपाओ जहान से मगर अकेले
मे आपको अपनी शक्ल पे हँसी आती तो होगी...

पानी आने की बात करते हो
दिल जालने की बात करते हो
चार दिन से मुंह नहीं धोया
और तुम नहाने की बात करते हो ....


Hindi shayaris in hindi fonts

मोहोब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का तो नाम नहीं,
मुद्दते बीत जाती है किसी के इंतज़ार में,
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं….

हर रोज़ होता है तार्रुफ़ मेरा तेरी यादों से,
छलकता है नूर तेरा मेरी आँखों से,
तड़प रहा हूँ मैं और अब ये आलम है,

और इंतज़ार नहीं होता अब मेरी धडकन को...

Read more 

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Hindi shayaris"

Back To Top