Dua Shayari

Dua  shayari  is one of best part of shayari and please share  the  thought of yourself.  We make available a proper stand where without problems you are allowed to read.

Share your shayaris with everyone and we suggest all kinds of shayari,sms poetry in various languages and by various author.


Dua Shayari
Dua Shayari 

Dua Shayari For Boyfriend ,Girlfriend In Hindi

मैंने खुदा से एक दुआ मांगी है,
दुआ में अपनी मौत मांगी है,
खुद ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ,
पर उसका क्या जिसने हर दुआ में तेरी जिंदगी मांगी है.

बसा है आँखों में उनका चेहरा इस तरह,
गुलाबो में खुशबु बसी हो जिस तरह,
इबादत की हो और दुआ न मांगी हो,
उनकी कमी खलती है मुझे कुछ इस तरह...

Dua Shayari in hindi language 

ज़िन्दगी एक चाहत का खूबसूरत सिलसिला है,
कोई मिल जाता है, कोई बिछड़ जाता है,
अक्सर जिसे मांगते है हम अपनी दुआओं में,
वह किसी को ना मांगे ही मिल जाता है...

तुमको बेवफा कहना, गवारा नहीं मुझे,
तुमसे गिला करना, गवारा नहीं मुझे,
तुम जा रहे हो तो जाओ सदा खुश रहो,
तुम्हे बद्दुआ देना, गवारा नहीं मुझे...

Short Dua shayari in hindi fonts

अपने दर्द बढ़ा लेती हूँ,
यादों मैं उसे पास बुला लेती हूँ,
ज़िन्दगी जीने से क़बल जो मर गया था,
हर पल उसे जीने की दुआ देती हूँ...


हम है वफ़ा परास्त वफ़ा करते रहेंगे,
है जुर्म तो यह जुर्म हम करते रहेंगे,
ए दोस्त खुद रखे सदा तुझ को सलामत,
हम तेरे लिए यह दुआ हमेशा करते रहेंगे..

Dua shayari for whatsapp status

मेरी वफाये है उनकी वफाओं के सामने,
जैसे कोई चिराग हो हवाओं के सामने,
किस्मत तो चाहती रही हमेशा तबाही मेरी,
लेकिन मजबूर है ये भी किसी की दुआओं के

दूर हो के भी आपके पास रहा करते है,
तेरी यादों के सहारे जिया करते कई,
तुझ से कोई शिकायत न गिला करते है,
तू सलामत रहे बस यही दुआ करते है.



Read more collection

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Dua Shayari "

Back To Top