Shayari in hindi language

Read here top and best shayari which are specifically based on collections of shayari in hindi on love.Shayari has power to change chrome and experience of our life .

So enjoy shayari in hindi language which include funny,dard bhari ,sad, adult shayaris.


shayari in hindi language by ghalib

दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभालता है
किसी ने इस कदर कर लिए दिल पर कब्ज़ा
दिल मेरे है पर उनके लिए धड़कता है...

इश्क और मौत दोनों ही
बिन बुलाए मेहमान होते है
कब आ जाये कोई नहीं जानता
लेकिन दोनों का एक ही काम है
एक दिल ले जाती है तो दूसरी धड़कन..

shayari in hindi language on girlfriend ,boyfriend.love

जब खुदा ने तुझे बनाया होगा
एक आधा जाम तो उसने भी लगाया होगा
ऐसे ही नशीली नहीं तेरी आँखें                          
जाम का कुछ असर तो तेरे मैं भी आया होगा..

आज हर एक पल खूबसूरत है
दिल में तेरी और सिर्फ तेरी सूरत है
कुछ भी कहे ये दुनिया हमें गम नहीं
दुनिया से ज्यादा हमको तेरी ज़रूरत है.... 

Latest shayari in hindi language

एक लम्हा जो बार-बार सताता है
ना जाने यह दिल क्या चाहता है
काश आप होते हमारी नज़रों के सामने
पर ये काश हमेशा काश ही रह जाता है..


आपको देखकर ये निगाहें झुक जायेगी
ख़ामोशी हर बात कह जायेगी
पढ़ लेना मेरी इन निगहों में अपने प्यार को
आपकी कसम सारी कायनात वही रुक जायेगी...

Trending shayari in hindi language

तिनका-तिनका में बिखरते चले गये
तन्हाई की गहरियों में उतरते चले गये
उड़े थे जिनके सहारे आसमानों में हम
एक-एक करके सब बिछड़ते चले गये...

बहतें आश्कों की जुबां नहीं होता
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयान नहीं होती
मिले जो प्यार तो कदर करना
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती...

READ MORE 


Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Shayari in hindi language"

Back To Top