Mamta soni shayari

Mamta soni is always acknowledged as grand gazal and shayar ,she belong to Gujarat but her poems and written effort of mamta soni shayari get in touch with every part of world.

At this page we come with top and best collection of mamta soni shayari.

Mamta soni shayari for whatsapp status in hindi, 

जवानी को जिंदगी का निखार कहते है
पतझर को जिंदगी का मजधार कहते है
बहुत अजीब दस्तूर है दुनिया का यारों
1 धोखा है जिसे दुनिया प्यार कहते है...

अब इंतज़ार की आदत सी हो गयी है
खामोसी की हालत सी हो गयी है
न शिकवा ना शिकायत है किसी से
क्यूंकि की अब इस तन्हाई से मोहब्बत सी हो गयी है..

Mamta soni shayari on dua

वक्त और खुशी तेरे ही गुलाम होंगे
हर पल और पहलों तेरे ही नाम होंगे
ज़रा मुड कर देखना कभी तुम
तेरे हर कदम के साथ मेरे कदमो के निशान होंगे ...
  
इस दो पल की जिंदगी मै तन्हाई क्यों है
लोगो को हम से रुस्वाई क्यों है
इस दुनिया मे इंसान की कोई कमी नहीं है...
फिर हमारे साथ हमारी परछाई ही क्यों है ..

sher o shayari by mamta soni 

कागज पे हमने जिंदगी लिख दी
आसूँ से सीच कर हर खुशी कर दी
दर्द जब हमारा उभरा लफ़्ज़ों पर
तो लोगो ने कहा वह क्या गज़ल लिख दी...


दूरियां ही दिलो को नज़दीक लाती है
दूरियां ही 1 दूजे को याद दिलाती है
दूर होकर भी कोई कितना करीब है
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है...

Latest Mamta soni shayari 

दिल जीत ले वो जिगर हम रखते है
क़त्ल कर दे वो नज़र रखते है
वादा किया हमे किसी से सदा मुस्कारने की
वरना आँखों मे समुन्दर हम भी रखते है....

आपकी इस दिल लगी मे हम अपना दिल खो बैठे
कल तक उस खुदा के थे आज आपके हो बैठे
पर सुना तो था दीवाना कर देता है
आज खुद करके हम भी होश खो बैठे.....

Dard bhari,sad,tadap vali Mamta soni shayari 

हमारी दास्तान उसे कहाँ कुबूल थी
मेरी वफ़ा उसके लिए फ़िज़ूल थी
कोई आस नहीं लेकिन कोई इतना बता दो
मैंने चाहा उसे क्या ये मेरी भूल थी...

ना पीने का शौक था ना पिलाने का शौक था
हमे तो सिर्फ नज़रे मिलाने का शौक था
पर क्या करे हम नज़रे उसी हसीना से मिला बैठे
जिन्हें नज़र से पिलाने का शौक था..


READ MORE 

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Mamta soni shayari "

Back To Top