Welcome Guest ,Find here Sweet Love Shayaris of Dil ki baat ,Sher-Shayari,Sheroshayri, Luv Shayary ,Pyaar ki shayari Love msg,text,sms,quotes,messages,Romantic love, love shayaris in punjabi, urdu.
You can add your own handpicked collection of sher-shayari,slogan and status for whatsapp and fb.
![]() |
| Sweet Love Shayaris of Dil ki baat |
शायद कहीं दूर, अपने छत पे बैठी...
उन तारों में तुम
मुझे देख रही होगी...
देख मेरा चेहरा, तुम्हे देखता हुआ..
शायद तुम वहाँ शर्मा
रही होगी...
कभी छिपा रही होगे अपना चेहरा, और...
कभी चुपके से मुझसे
नज़र मिला रही होगी...
होगी तड़प मुझे सीने
से लगाने की, पर...
तड़पते हुए भी तुम
मुस्कुरा रही होगी...
ये कैसी दीवानगी है, कैसा नशा है...
की दूर होके भी दूर
नहीं हैं एक पल हम दोनों...
मैं तुम्हे महसूस
कर रहा हूँ यहां...
तुम भी मुझे वहाँ
महसूस कर रही होगी...
ऐसा पहले नहीं होता
था कभी मुझे...
मैं पागल था मगर
इतना नहीं था कभी...
जानता हूँ तुम्हारी
हालात भी मुझ जैसी है...
तुम भी कुछ मुझ
जैसे काम कर रही होगी...
कभी बातें करती
होगी अपने घर की दीवारों से...
कभी यूँही अकेले
बैठे बैठे खो जाती होगी...
कभी तो खुद को
सोचती होगी बादलों के बीच तुम...
कभी अपने ही ख्वाब
में मेरे साथ आसमान में उड़ रही होगी...
क्या ये असर
मोहब्बत का है, या कुछ और है...
आजकल, तुम भी कुछ कुछ मेरी तरहा सोचती होगी...
जानता हूँ की ये
पागलपन है मेरा, ये सोचना...
की प्यार के इसे इस पल तुम मुस्कुरा रही होगी.....
की प्यार के इसे इस पल तुम मुस्कुरा रही होगी.....
Read More

0 Komentar untuk "Sweet Love Shayaris of Dil ki baat"