Find here
all kind of sad sher-o-shayari collection which incude sad text msg, Hindi sad
shayari,sad sms and quotes of dard.
Grab some of mind blowing sad shayaris of Ultimate Sad Shayari on Dard by lonely person.
![]() |
| Sad Shayari for Love |
Ultimate Sad Shayari in hindi on dard
एक अरसे के बाद तुझे देख कर
कुछ सवाल से दिल
में आते है!!
बे-इन्तहा मोहब्बत
के बाद भी,
क्या दो लोग जुदा
हो जाते है...
इन सवालो से मेरा भी,
अब एक गहरा नाता
है..!!!
जहाँ पर प्यार की
उम्र खत्म हो जाए,
वह पर कोई क्या कर
पाता है...
यह अगर सच है
की हर खता मेरी ही
थी..!!!
तो तुम जो सजा दो वह कबूल है मुझे,
तो तुम जो सजा दो वह कबूल है मुझे,
बस एक बार इतना कह
दे, के "तू अब भूल जा मुझे...."
मैं जिस राह पर चल पड़ी हूँ
उधर कोई रास्ता ना
था...!!!
पर सच तो यह है के,
तू मेरा होकर भी
कभी मेरा ना था...
कुछ कसूरवार मैं भी हूँ,
कुछ कसूरवार मैं भी हूँ,
तो कुछ कसूरवार तू
भी,
पर मैं तुझसे जुड़ा
होकर भी कभी जुड़ा ना था..!!
खता हुई है मुझसे
पर क्या करून??
इंसान ही हूँ
मैं..!!! कोई खुदा ना था....
पर, जो शख्स बिछड़ जाए,
वह फिर मिलकर भी तो
मिला नहीं करते..!!
फूल जो मुरझा जाए
एक बार,
वह फिर खिला भी तो
नहीं करते....
आइने में खुद को जब देखा
आइने में खुद को जब देखा
उसमे मेरा चेहरा ना
था...!!!
ज़ख्म तो मैंने भी
खाए बहुत,
पर कोई ज़ख्म इतना
गहरा ना था....
जो ज़ख्म खाए है हम दोनों ने,
वह गुज़रते वक़्त के
साथ भर जाएंगे!!!
बस अफ़सोस इस बात का
है के,
हम तुझसे जुदा होकर
ही मर जाएंगे....
महसूस होता है मुझे कुछ यह,
महसूस होता है मुझे कुछ यह,
के जुदा होना तुझे
भी कभी गवारा ना था,
पर हैरान हूँ मैं
आज!!
तूने तो कभी मुझे
फिर पुकारा ना था....
मांगकर तुझसे प्यार पाना,
मेरे लिए वह प्यार
नहीं...!!!
सच तो यही है के
ऐसा कोई पल नहीं,
जब मुझे तेरा
इंतज़ार नहीं....
काश..!!!! मैं तुझसे फिर
काश..!!!! मैं तुझसे फिर
वह बात कह
पाता...!!!
तेरा हूँ और बस
तेरा ही बन कर मैं
रह जाता....
Read more
.jpg)
0 Komentar untuk "Ultimate Sad Shayari on Dard by lonely person"