Best Hindi Shayari on Happy Mothers Day

Find here top and most beautiful shayri on mothers day, send them as text msg ,sms, message on Happy Mothers Day to your mothers and maa.

Enjoy these cool collection of mothers days shayaris.


 
Best Hindi Shayari on Happy Mothers Day
Best Hindi Shayari on Happy Mothers Day



तेरे बिना इतने करीब से मोहब्बत को कौन जानेगा...
तेरे सिवा कौन है जो मेरे गम को बिन बोले आँखों से जानेगा...


मेरे हर गम को खुद पे झेल लेने की तेरी तो पुरानी आदत है...
ज़िन्दगी के हर मोड़ पे तेरी दुआ ने ही तो की मेरी हिफाज़त है...

तू न होती तो शायद मै इस जहान में न होता...
तेरे बिना किस की गोदी में सर रख कर मैं रोता...

तू ही तो है जिसने रोते हुए को हसना सिखाया है...
तू ही तो है जिसने मेरे हर ऐब को दुनिआ से छुपाया है...

तेरे अहसानो का क़र्ज़ अगर अदा करना भी चाहूंगा...
दौलत शोहरत गाड़ी बांग्ला इसके सिवा मैं और क्या दे पाउँगा...


तूने ने बड़ा किया है मुझे अपना खून पिला पिला कर...
जान दे भी दू तो भी मैं तेरे दूध का क़र्ज़ अदा न कर पाउँगा...

Read more 

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Best Hindi Shayari on Happy Mothers Day"

Back To Top