Beautiful Shayari on dedicated Maa ki mamta in Hindi by daughter for Happy mothers days is huge collection of great shayri,sms and send to any mobile as wishes and msg for mothers day .
We can share it with your mom or maa and wish her with this lovely mother day messages, shayaris.
![]() |
| Beautiful Shayari on dedicated Maa ki mamta in Hindi by daughter |
बड़ी मीठी नींद आती
है जब माँ लोरियाँ सुनती है...
जन्मो की भूख मिट
जाती है जब माँ अपने हाथो से खिलाती है...
किसी की बुरी नजर
आर बार सब एक पल में उतर जाते हैं...
माँ जब अपना प्यार
भरा हाथ अपनी औलाद के सर पर फिरती है...
पूरी दुनिआ में
जन्नत का सा नजारा नजर आ जाता है
जब माँ ऊँगली पकड़
बहार घूमने को ले जाती है
सजदे में बैठे बैठे
माँ की दुआओं का असर तो देखिये...
सब बिगड़े काम बन
जाते है और ज़िंदगी संवर जाती है...
जब बन आये दुश्मन
से अपनी औलाद की सुरक्षा की तो...
माँ काली बन हर
दुश्मन का विनाश कर आती है...
दुःख दर्द के धुप
छायी हो या मायूसियों के बादल...
माँ के आँचल की छाओ पड़ते ही सब छट जाती है...
कुछ औलाद होती हैं
ऐसी भी जो माँ को दुःख दर्द देती जाती है...
माँ की ममता तो
देखिये दुआओं में उनकी खुशियां ही चाहती है...
कहते है पीर फ़क़ीर
ये तो बात एक याद रखना हमेशा...
माँ की आँख से
झलकते ही आंसू के दुनिआ में क़यामत आ जाती है...
Read more
Special Heart touching Poem on loving mothersin hindi fonts on mothers day

0 Komentar untuk "Beautiful Shayari on dedicated Maa ki mamta in Hindi by daughter "