Very emotional love Shayari status is collection of golden Hindi Shayari based on love and romance. These Shayari include expression of love emotions.
Read here the new and latest shayari of Very emotional love Shayari status.
![]() |
| Very emotional love Shayari Status |
Emotional love Shayari status in Hindi fonts
पानी आँख में भर कर
लाया जा सकता है
अब भी जलता शहर
बचाया जा सकता है
एक मोहब्बत और वह
भी नाकाम मोहबत
लेकिन इस से काम
चलाया जा सकता है
दिल पर पानी फेरने
आती हैं उमीदें
इस चश्मे में ज़हर
मिलाया जा सकता है
मुझ गुमनाम से
पूछते है ओ मजनूँ
इश्क़ में कितना नाम
कमाया जा सकता है
यह महताब यह रात की
परेशानी का घाव
ऐसा ज़ख़्म तो दिल पर
खाया जासकता है
फटा पुराना खाव्ब
है मेरा फिर भी ताबिश
इस में अपना आप
छुपाया जा सकता है…
Short emotional status of love Shayari
मोहब्बत तर्क की
मैंने, गिरेबाँ सिल लिया मैंने ,
ज़माने अब तो खुश हो
ज़हर यह भी पी लिया मैंने,
अभी ज़िंदा हूँ मगर
सोचता रहता हूँ तन्हाई में,
के अब तक किस तमन्ना
के सहारे जी लिया मैंने,
उन्हें अपना नहीं
सकता मगर इतना भी क्या कम है,
के कुछ मुद्दत हसीं
खाव्बों में खो के जी लिया मैंने,
बस अब तो
दामन-इ-दिल छोड़ दो बेकार उम्मीद ,
बहुत दुःख सह लिए
मैंने, बहुत दिन जी लिया मैंने..
Read more
.jpg)
0 Komentar untuk "Very emotional love Shayari Status"