Hindi Shayari collection of Bashir Badr

Bashir Badr is one of big poet that India ever gets. His Hindi Shayari is very simple and easy to understand.

Read here the most updated Hindi Shayari collection of Bashir Badr .


Hindi Shayari collection of Bashir Badr
Hindi Shayari collection of Bashir Badr 


Bashir badr hindi shayari on yaad


यह चांदनी भी जिन को छूते हुए डरती है
संसार इन्ही फूलों को अक्सर पैरों से मसलती है
शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है,

जिस डाल पे बैठे हो वह टूट भी सकती है
लोहान में चिंगारी जैसे कोई रख जाये
यूँ याद तेरी शब भर सीने में सुलगती है,

>
आ जाता है खुद खींच कर दिल सीने से पटरी पर
जब रात की सरहद से एक रेल गुज़रती है
आंसू कभी पलकों पर जायदा देर नहीं रुकते,

उड़ जाते हैं यह पंछी जब शाख लचकती है
खुश रंग परिंदों के लौट आने के दिन आये 
बिछड़े हुए मिलते हैं जब बर्फ पिघलती है..

Short heart touching Shayari status

कोई ना जान सका वह कहाँ से आया था
और उस ने धुप से बादल को क्यों मिलाया था
यह बात शायद लोगों को पसंद आई नहीं,

मकान छोटा था लेकिन बहुत सजाया था
वो अब वहां है जहाँ रास्ते नहीं जाते
मैं जिस के साथ यहाँ पिछले साल आया था,

सुना है उस पे चहकने लगे हैं परिंदे भी
वह एक पौधा जो हम ने कभी लगाया था,

चिराग़ डूब गए कपकपाये होंटों पर
किसी का हाथ हमारे लबों तक आया था,


बदन को छोड़ के जाना है आसमान की तरफ
समुन्द्रो ने हमें यह सबक पढ़ाया था,

तमाम उम्र मेरा दम इसी धुएं में घुठा
वह इक चिराग़ था जिसे मैंने कभी बुझाया था..

Read more
Ultimate love Poem

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Hindi Shayari collection of Bashir Badr "

Back To Top