If you looking for Good Night Shayari and sms For Girlfriend in Hindi.Then you search is complete because this segment is updated with best and Latest Shayari.
Read Good Night Shayari and sms For Girlfriend and share it at facebook and whatsapp for free.
![]() |
| Good Night Shayari and sms For Girlfriend |
Latest Good Night Shayari and sms For Girlfriend
न
जाने क्यों इतनी जल्दी यह रात आ जाती है,
बातो ही बातो में आपकी बात आ जाती है,
हम तो आपको गुड नाईट कहना चाहते है,
लेकिन न जाने क्यों आपकी याद आ जाती है.
रात खामोश है चाँद भी खामोश है,
पर दिल मैं शोर सा मच रहा है,
कही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है.
काजल सी खामोश रातों में भी,
दिल में रौशनी जगमगाने लगती है,
जब आप जैसे प्यारा दोस्त का ख्याल आता
है,
और आहिस्ते से दिल कहता है गुड नाईट.
प्यारी सी रात में प्यारे सा अंधरे,
अंधरे में प्यारी सी नीड,
नींद में प्यारे से सपनो,
सपनो में प्यारे से अपनों को,
प्यारी सी गुड नाईट.
चांदनी रात है ,तारों की बारात
है ,
कितने खुसनसीब है वो
जो
इस हसीं पल में आपके साथ है
गुड नाईट.
दर्द आपके इंतज़ार का हम चुपचाप सहते है,
क्यूंकि आप हर पल हमारे दिल में रहते है,
न जाने हमे नींद आएगी भी के नहीं लेकिन,
आप ठीक से सो सको इसलिए आपको गुड नाईट
कहते है.
Read more

0 Komentar untuk "Good Night Shayari and sms For Girlfriend"