Beautiful Hindi Love Shayari on True love

Beautiful Hindi Love Shayari on True love is page dedicated to shayari of true love and feeling .Send these heart winning Hindi Shayari to your loving ones .

So enjoy these specially selected collections of Beautiful Hindi Love Shayari on True love and express your love with them.

 
Beautiful Hindi Love Shayari on True love
Beautiful Hindi Love Shayari on True love

Beautiful Hindi Love Shayari on True love in hindi fonts


याद जब मेरी आयेतुम बस मुस्कुरा देना...
मेरा एक गीत इन होंटों पे गुनगुना देना...

मैं कहीं भी रहूँतेरे साथ हूँ...
मुझे आइना समझकर हाल-इ-दिल सुना देना

यह मुमकिन भी नहीं के जो चाहो हासिल हो...
पर कभी यादों को दिल से न मिटा देना.


 

बहुत दर्द देता है किसी से बिछड़ कर जीना...
कुछ पाने से पहले जैसे उससे गवा देना...

 
दूर भी हो जाये तो मिलने की गुंजाईश रखना...
आसान नहीं किसी को पल भर में भुला देना...

मेरी दुआओं में तुम तो शामिल हो ही...
इन दुआओं में कभी हाथ अपने भी उठा देना...

दुनिया की फ़िक्र ना करना कभी यह मेरे हमदम..
हम एक चिराग है , दुनिया का काम है हवा देना...

मैं जानता हूँ ख्वाब टूटने पर दर्द देते हैं...
मेरी जान तुम मुझे ख्वाब बना कर पलकों में बसा देना...

ज़िंदा हूँ अब तलक तन्हाई के तसब्बुर में कोई तू इनाम दो...
बहुत तनहा हूँ यारो आओ पास मेरे हाथो में जाम दो...

एक अरसा हो चूका है उसे सीने से लगाये हुवे...
थम के बैठू हाथ उसका कोई ऐसी शाम दो...


है इतनी सी इल्तेजा मेरी ए रब तू सुन ले दुआ मेरी...
है पाक बहुत रिश्ता हमारा इसे मुकमल नाम दो...

है शिकायत इस वक़्त से क्यों उनके संग जल्दी बीत जाता है...
जब मिलूं अबके तो इस वक़्त को उसी पल थाम दो...

लोग कहते है मैं हूँ अज़ीज़ तेरा तू हर दुआ सुनता है  मेरी..
है मेरी हर खुशी रवां उसमे ,उसे अब मेरा नाम दो ...

READ MORE

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Beautiful Hindi Love Shayari on True love"

Back To Top