Shayari on intezaar part belong to those soul who are still
waiting for important person and for keeping that confidence and hope, We bring
out some top and best collection of Shayari based on Intezaar.
So if you are looking some shayari associated on intezaar then this platform is best for you.
shayari on intezaar in hindi
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले की इंतज़ार क्या होता है,
यु ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है.
टूट रही है साँसे मगर इंतज़ार अभी बाकि है,
आने से पहले जायेंगे नहीं ये आस अभी बाकि है,
देखना है कब आते है वो आखिरी वक़्त में,
मुझे कहनी है उनसे दिल की
बात अभी बाकि है...
4 line shayari on intezaar
दिल ये हमारा बेक़रार हो रहा है,
लगता है हमे आपसे प्यार हो रहा है,
आप आ जाइये यहाँ जल्दी से,
आपका बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है.
मोहोब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का तो नाम नहीं,
मुद्दते बीत जाती है अक्सर किसी के इंतज़ार में,
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं.
Short shayari on intezaar in hindi
तुम्हारी यादों की महक इन हवाओ में है,
प्यार ही प्यार बिखरा इन फिज़ाओ में है,
ऐसा न हो की दूरिया दर्द बन जाए,
अब तो आपके जवाब का इंतज़ार निगाहों में है ..
हर रोज़ होता है तार्रुफ़ मेरा तेरी यादों से,
छलकता है नूर तेरा मेरी आँखों से,
तड़प रहा हूँ मैं और अब ये आलम है,
और इंतज़ार नहीं होता अब मेरी साँसों से ..
Iqbal Shayari in Hindi font on intezaar
हुस्न वालो हमे ऐसे सताया न करो,
मोहब्बत की शमा पल-भर में बुझाया न करो,
इंतज़ार की ये घड़िया क़यामत-सी लगती है ,
न आना हो तो हमे अकेले में बुलाया ना करो
मेरी तन्हाई तुम्हे आवाज दे रही है,
दिल की धड़कन तुम्हे आवाज़ दे रही है,
आ भी जा की बहुत इंतज़ार किया मैंने,
ये शोक फ़िज़ा तुम्हे आवाज दे रही है.
Read more
.jpg)
0 Komentar untuk "Shayari on intezaar "