Shayari in hindi on love.

Read and discover some tremendous and specially selected collections of shayari in hindi on love which will show the way you to more loving, blessed and loved, as shayari in hindi on love has authority to transform your life. 

So enjoy collection Shayari in hindi on love.


दिल पर नहीं होता काबू किसी का
दिल खो जाए तो क्या करे
धीमे से कोई जादू चला जाये
और प्यार हो जाए तो क्या करे ?

हौले हौले मद्धम-मद्धम
चाहतों के सिलसिले शुरू होते हैं
इस चाहत को जो कोई न रोक पाए
और प्यार हो जाए तो क्या करे ?

कहते हैं लोग की सच्चा प्यार ना करना
प्यार में लोग दीवाने हो जाते हैं
लेकिन यह दीवानगी ही लुभाने लगे
और प्यार हो जाये तो दिल क्या करे?

मधहोसी में दिल को पाया और
दवा दुआ ना कोई काम ना आये
लेकिन मधहोशी को जो कोई मंजिल समझे
और प्यार हो जाए तो क्या करे ?

दिल के दरवाज़े बंद किये हैं
की दिल में कोई ना बस जाए
लेकिन यह दिल ही जो ना रहा अपना
और प्यार हो जाए तो क्या करे ?

समझे तो हैं और बहुत कुछ समझाना है
लेकिन जज्बातों की हैं कहाँ वजह कोई
बेवजह जो कोई भाने लगे
और प्यार हो जाए तो क्या करे ?

दावा तो हम भी कर सकते हैं
की प्यार नहीं करेंगे हम
पर प्यार पर कहाँ चलता है जोर किसी का
जो प्यार हो जाए तो क्या करे ?


चलिए प्यार से बेखबर हो जाते हैं हम
प्यार नहीं हमे ये सोच लेते है हम
लेकिन अगर प्यार बसा रहे दिल में
तो इस प्यार का हम क्या करे ?

भूलने को तो हम प्यार को भूल जाए
प्यार के साथ देके हर ख्वाब को भूल जाए
लेकिन दिल पर कहाँ चलता है जोर किसी का
इस दिल का कहो अब हम क्या करे ?

दिल पर नहीं चलता है कोई जोर
दिल खो गया हमारा अब हम क्या करे
धीमे से कोई जादू चल गया
और प्यार हो गया अब हम क्या करे ?

READ MORE

 friendship shayari
romantic sharyai

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Shayari in hindi on love."

Back To Top