nida fazli shayari

Nida fazli Is One Of The greatest author that hindi shayari Has forever Seen. We convey You most excellent and top Nida fazli collection He Has Written.

At this platform loads Of  Nida fazli Poetry And Nida fazli Shayari Is offered Visit at this juncture As We continue adding up More And More Shayari Of Nida fazli.


nida fazli shayari




Trending Nida fazli shayari on love ,romance,pyar
लोग कहते है तुम क्यों अपनी
मोहब्बत का इज़हार उनसे नहीं करते ?
मैंने कहा- जो लफ्ज़ो में बयां हो जाये,
सिर्फ उतना प्यार हम उनसे नहीं करते.

कभी हँसा देते होकभी रुला देते हो,
कभी कभी नींद से जागा देते हो,
मगर जब भी दिल से याद करते हो,
कसम से ज़िन्दगी के कुछ पल बढ़ा देते हो.


Nida fazli shayari on dosti,yaari,friendship in hindi
दोस्त तेरी दोस्ती पे नाज़ करते हैं,
हर वक़्त मिलने की फ़रियाद करते हैं,
हमें नहीं पताघरवाले बताते हैं,
की हम नींद में भी आपसे बात करते हैं.

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज़्यादा हमको तेरी दोस्ती की जरुरत है.

Nida fazli shayari on yaad by boyfriend,girlfriend
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में  ,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं,
अगर मिले खुदा तो मांगूंगी उसको,
सुना है खुदा मरने से पहले मिलते नहीं.

क्यों आपकी ख़ामोशी मुझे खामोश कर जाती है,
क्यों आपकी उदासी मुझे उदास  कर जाती है,
क्या रिश्ता है मेरा और आपका,
जो हर पल आपकी याद आ जाती है.

Latest Dard bhari,tadap,sad nida fazli shayari
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते थे मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके

राख हो गया चमन अरमानो का
नामों निशां ना बचा मेरे अफसाने का
बर्बादी पर रंजो गम कैसे यारो
हश्र यही तो होता है दीवानों का .......

Read more collection 
www.ishayari.in



Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "nida fazli shayari"

Back To Top