Hindi font shayari



Shayari is best standard to communicate thoughts and it take concentration in every period .This is consider as most successful and most power way to describe our emotions .

Shayari written in hindi fonts give a superior flavour to such shayari which describe dard,roamance,zindgi,love. Read here Hindi font shayari by different writer.



Hindi font shayari of romance,love,pyar,ishq,mohbbat
तमन्ना है की उनको नजदीक से देखे,
नजदीक हों तो नज़र उठायी नहीं जाती
यह इश्क की आग ही ऐसे है
लग जाती है ,लगायी नहीं जाती .........

तेरे प्यार में हम कुछ इस कदर खो गए है
जामने से बेखबर हम तेरे दिल में सो गए है
मत उठाना अब हमे अपने दिल की गोद से
हम सदा के लिए अब तुम्हारे हो गए है....


Hindi font shayari of humor ,comedy, mazak ,funny,joke
शाम होते ही दिल उदास होता है
टूटे हुये ख्वाबों के सिवा कुछ ना पास होता है
तुम्हारी याद ऐसे वक्त बहुत आती है
जब कोई बन्दर आसपास होता है .....

ये जुल्फे है तुम्हारी या रेशम के जाल
ये जुल्फे है तुम्हारी या रेशम के जाल
कितने खुशनसीब हैं वो चूहे ,
जिन्होंने कुतरे तुम्हारे बाल .......


Trending Hindi font shayari on bewafai,dard,dukh bhari, tadap
फूंक दिया जिसने हसरतों का चमन
कलियों को नसीब न हो पाया कफ़न
कहाँ ले जाता जाता नाकाम आरजुओं को मै
खवाबों के साथ कर दिया उन्हें भी दफ़न.....

फूल उल्फत का दिल में क्यों खिलाया था
ख्वाब घर बसाने का मुझे क्यों दिखाया था
भुलाना ही था जब मुझको तूने एक दिन
फिर मुझे अपना दीवाना बनाया था ......

Hindi font shayari on life,zindgi,jeevan.
अपना सब कुछ जो लुटा कर लौटा  है
जाने कितनों को अपना बना कर लौटा है
खुद अपने घर में अंधेरा करके
बेशुमार घरों में चिराग जला कर लौटा है.......
READ HERE MORE COLLECTION OF-


Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Hindi font shayari "

Back To Top