Bollywood Shayari – Funny Bollywood Shayari

Read the ultimate and unique collection of Bollywood Shayari – Funny Shayari on bollywood ,Hindi shayari. Our team present you some of Hindi shayari. Enjoy the latest and cool collection.

मूवी:- गजनी
बस अब एक हाँ के इंतज़ार में ये रात यूँ ही गुज़र जायेगी,
अब तोह बस ये उलझन है साथ मेरे,मुझे नींद कहाँ आएगी,
सुबह की नयी किरण न जाने कोन मीठा सा सन्देश लाएगी,
रिमझिम सी गुनगुनायेगी या मेरी प्यास अधूरी ही रह जायेगी…

मूवी:-राज़:-
गर्मिए हसरत के नाकाम से जलते है
हम चिरागों की तरह शाम से जलते है…
जब आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ..
ना जाने क्यों लोग मेरे नाम से जलते है



मूवी:- शराबी:-
आज उतनी भी नहीं मेह्खाने में ,
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में

मूवी:- तू:-
न तेरे आने की आस है,
न तुझे पाने की प्यास है.
फिर भी इस “शरीफ” का दिल,
तेरे बिना उदास है.

मूवी:-देवदास:-

दिल के छालों को कोई शायरी कहे, तो दर्द नहीं होता
तकलीफ तो तब होती है, जब लोग वह-वह करते हैं

मूवी-फन्ना
पानी से प्यास न बुझी
तोह मैखाने की तरफ चल निकला
सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से
पर खुदा भी तेरा आशिक़ निकला

दूर हमसे जा पाओगे कैसे,
हमको भूल पाओगे कैसे.
हम हु खुशबु जो साँसों में उत्तर जाये,
खुद अपनी साँसों को रोक पाओगे कैसे..

कोई खुशिया अब तोह मुक़दर करदे.
बहुत मुस्किल लगता है उससे दूर रहना,
जुदाई के सफर को कम करदे.

जितना दूर चले गए वह मुझसे,
उसे उतना करीब करदे.
नहीं लिखा अगर नसीब में उसका नाम,
तो खत्म कर ये ज़िन्दगी और मुझे फना करदे.

मूवी:-दिलजले:-
एक पल में जो आकर गुजर जाए यह हवा का वह झोका है ..और कुछ नहीं
प्यार कहती है दुनिया जिसे, वो तो एक रंगीन धोखा है .. और कुछ भी नहीं

Read here

Share :

Facebook Twitter Google+
0 Komentar untuk "Bollywood Shayari – Funny Bollywood Shayari"

Back To Top