Friends are most important part of our life , so make them more special by sending them some special friendship sayari, dosti sayari.
![]() |
| Dosti and friendship shayari |
इन आँखों से सपने चुराया न करो
हमारी दोस्ती को आज़माया न करो,
तुम्हारी एक हसी मेरी दिल की धड़कन है
उन्हें यूँही आंसुओ में गवाया न करो
दोस्त तो एक झोका है हवा का,
दोस्त तो एक नाम है वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्त एक हसीन तोहफा है खुदा का.
हम दोस्तों को जान समझते है
हम दोस्तों को हमराह समझते है
दोस्त हमें बेवफा समझे तो क्या हुआ
हम दोस्तों की परछाई बनाते है…
बड़े अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते हैं,
मिलने की ख़ुशी दे या न दे
बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं.
कहते है दोस्त बनाना ज़िन्दगी है दोस्ती निभाना बन्दगी है
कितने भी बिजी क्यों न रहे दिनभर
मगर १पल के लिए ही
सही दोस्तों की याद आना ही ज़िन्दगी है..
वक़्त और ख़ुशी तेरे गुलाम होंगे,
हर पल और पहलु तेरे ही नाम होंगे,
जरा मुड कर देखना मेरे दोस्त,
तेरे हर कदम के नीचे मेरे हाथो के निशान होंगे…
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई
तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई
चलो वादा रहा भूल जाना हमें अगर
हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई....
हसरतो की निगाहो पे सख्त पहरा हे…
नजाने किस उम्मीद पर दिल तेरा हे…
तेरी चाहतो की कसम ए दोस्त…
अपनी दोस्ती का रिश्ता तो प्यार से भी गहरा हे....
लफ्ज़ आप दो,गीत हम बनाएंगे,
मंज़िल आप पाओ,रास्ता हम दिखाएंगे.
खुश आप रहो,खुशिया हम दिलाएंगे,
आप बस दोस्त बने रहो,दोस्ती हम निभाएंगे....
तेरे हर कदम के नीचे मेरे हाथो के निशान होंगे…
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई
तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई
चलो वादा रहा भूल जाना हमें अगर
हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई....
हसरतो की निगाहो पे सख्त पहरा हे…
नजाने किस उम्मीद पर दिल तेरा हे…
तेरी चाहतो की कसम ए दोस्त…
अपनी दोस्ती का रिश्ता तो प्यार से भी गहरा हे....
लफ्ज़ आप दो,गीत हम बनाएंगे,
मंज़िल आप पाओ,रास्ता हम दिखाएंगे.
खुश आप रहो,खुशिया हम दिलाएंगे,
आप बस दोस्त बने रहो,दोस्ती हम निभाएंगे....
Also Read

0 Komentar untuk "friendship shayari"